सरकारी काम-काज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग जरूरी: सती
अल्मोड़ा। जीबी पंत एवं पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में शनिवार को राजभाषा हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक कैसे करें विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें सरकारी कार्यालय में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तकनीकी अधिकारी महेश चंद्र सती ने पर्यावरण संस्थान में राजभाषा हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक कैसे करें विषय पर राजभाषा विभाग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर और इसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी को जो स्थान प्राप्त है, उसको ध्यान में रखकर सरकारी काम-काज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए संस्थान में शोध संबंधी कार्यो को भी हिंदी में करने की पद्धति को बढ़ावा दिए जाने की और अधिक आवश्यक बताया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के बीच पत्राचार, हिंदी वर्तनी, कार्यालयी हिंदी, कार्यालयों में उपयोग होने वाले विभिन्न पत्रों, कार्यालय आदेश, परिपत्र, टिप्पणी और कम्प्यूटर पर यूनिकोड का प्रयोग की विस्तृत जानकारी भी दी।