फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को दें जानकारी
गोण्डा।
मंगलवार को एनआईसी के माध्यम से वर्चुअली राज्य स्तरीय रबी उत्पादन गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक खाद्यान्न उत्पादन करें। ऑनलाइन लखनऊ से प्रदेश के किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कृषि निवेशों की व्यवस्था कृषि एवं सहकारिता विभाग समय से सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने किसानों से यह भी अपील किया कि खाद्यान्न उत्पादन बढाने के लिए तीन वर्ष पुराना बीज परिवर्तित करें। उन्होने कहा कि 50 लाख कुन्टल बीज की व्यवस्था प्रदेश में की गयी।