स्टेªक्चर व सीमेंट की बैंचों पर हो रहा है मरीजों का इलाज
फिरोजाबाद ।
जिला प्रशासन और मेड़ीकल कालेज प्रशासन भले ही मेड़ीकल कालेज व उससे सम्बद्व अस्पतालों में बैड़ व अन्य सभी सुविधाओं के होने का दावा कर रहा हो लेकिन हकीकत किसी से छिपी नही है। यहां इलाज के लिये आने वाले मरीजों का स्टेªक्चर व सीमेंट की बैंचों पर लिटाकर उपचार हो रहा है।
जनपद में डेंगू व वायरल ने पैर पसार लिये है। जिसकी चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल है वही अस्पताल में लगभग 450 से अधिक मरीज भर्ती है। जिनका उपचार हो रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग डेंगू व वायरल फीवर पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है लेकिन नतीजा शून्य नजर आ रहा है। मरीजों की संख्या में कमी नही हो रही है। जिला प्रशासन व मेड़ीकल कालेज प्रशासन मेड़ीकल कालेज व उससे जुडे अस्पतालों में बैड़ों के साथ अन्य सुविधाओं के होने का दावा कर रहा है लेकिन यहां के हालात किसी से छिपे नही है। सरकारी ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को स्टेªक्चर व सीमेंट की बैंचों पर बैठकर उपचार कराना पड़ रहा है। यहां तक किसी स्टेªक्चरों पर उपचार होने की बजह से यहां उपचार के लिये आने वाले मरीजों को उनके परिजन कंधे पर ले जाते है। उन्हें खाली न होने के कारण स्टेªक्चर उपलब्ध नही हो पा रहा है।