पीएनबी सीजीएम ने की अभियान की समीक्षा
लखनऊ
मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सिक्स एस योजना की समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत बैंक स्वागत, संकल्प , शिखर , समृद्धि , स्वाभिमान एवं संपर्क योजनाओ के माध्यम से ग्राहको तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धह है | बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विशेष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिक्स एस अभियान की स्थानीय स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मण्डल लखनऊ पूर्व तथा लखनऊ पश्चिम मण्डल की समीक्षा की गई |
इस अभियान के तहत बैंक द्वारा शिखर योजना के अंतर्गत 50 लाख तक के गृह ऋण 6.60प्रतिशत ब्याज दर पर तथा संकल्प योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग ( MSME ) के क्षेत्र में 20लाख तक के ऋण रियायती दरों पर दिया जा रहा है साथ ही वर्तमान मे बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फी मे भी रियायतें दी जा रही है | बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विशेष कुमार श्रीवास्तव ने इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आह्वान किया | इस अवसर पर लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक संजय गुप्ता ने इन योजनाओ की सफलता के लिए इसे ग्राहको तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों से अपील की तथा कहा की बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग ( MSME ) क्षेत्र मे भी व्यापक स्तर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है | इसके साथ ही सेवा शुल्क मे भी रियायाते दी जा रही है |