रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
110 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर निस्तारण किया
विकासनगर। आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ के एनएसएस स्वयं सेवकों ने शनिवार को नगर क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही 110 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर उसका विधिवत निस्तारण किया। अनीता नेगी और गुलाब सिंह ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। अभियान में संजीव कालूरा, ईसम सिंह बिष्ट, नीरज, प्रीति, विभा, फकीरचंद, अजीत तोमर, रमा, मातबर आदि शामिल रहे।