10 नवंबर से चालू किया जाए पेराई सत्र
ऋषिकेश। डोईवाला किसान सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक से मुलाकात की। उन्होंने 10 नवंबर से डोईवाला चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु करने की मांग की। शनिवार को डोईवाला किसान सहकारी गन्ना विकास समिति के सदस्य चीनी मिल पहुंचे। वहां उन्होंने अधिशासी निदेशक डीपी सिंह से मुलाकात की। समिति चेयरमैन मनोज नौटियाल ने कहा कि इस बार गन्ना सप्लाई जल्द शुरू की जाए। समिति के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर पाल ने कहा कि डोईवाला गन्ना समिति चीनी मिल में पेराई क्षमता के अनुसार लगभग आधा गन्ना सप्लाई करती है। इसलिए समिति से आधा गन्ना की खरीद पहले दिन से ही हो जाए। मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने जल्द ही मिल को पेराई के लिए तैयार करने का आश्वासन दिया। मौके पर उमेद बोरा, सुरेंद्र सिंह राणा, गुरदीप सिंह, ताजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, तेजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, अरविंद पाल आदि उपस्थित रहे।