चोरी के टैबलेट और मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने चोरी के टैबलेट व मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीती 21 अक्तूबर को पुरोला निवासी अमित अग्रवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर तहरीर दी कि बस अड्डा उत्तरकाशी में खड़ी उनकी बस के अन्दर से चार्जिंग पर लगा फोन चोरी हो गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं पैंथर, गेंवला निवासी अनिता देवी ने भी उसी दिन जिला अस्पताल उत्तरकाशी से मोबाइल फोन चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी। एसचओ दिनेश कुमार ने बताया कि 32 वर्षीय अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र अत्तर सिंह निवासी ऊपरीकोट को शनिवार की सायं को तेखला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान एक टैबलेट व मोबाइल फोन बरामद किया गया। टीम में एचसीपी राजेन्द्र प्रसाद, रणजीत सिंह, प्रदीप सिंह आदि थे।