बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार
उत्तरी हरिद्वार के लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। कहा कि बंदर अभी तक कई लोगों को काट चुके हैं लेकिन वन विभाग उन्हें पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि खड़खड़ी, भूपतवाला के साथ कनखल के कई इलाको में बंदरों का आतंक बना हुआ है लेकिन कई बार बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सनातन धर्म स्कूल प्रधानाचार्य राजीव पंत ने बताया कि बंदर कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। स्कूली बच्चों का निकलना मुश्किल हो चुका है।