जिसेऊ ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला .
विकासनगर। पछुवादून युवा विकास क्रीड़ा समिति की ओर से बुलाकीवाला तप्पड़ में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला टिमरा और टिपऊ के बीच खेला गया, जिसमें टिपऊ ने 37-31 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में जिसेऊ ने 29-22 के अंतर से पंजिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। फाइनल मैच में जिसेऊ ने 31-22 के अंतर से टिपऊ को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान कमलेश भट्ट, महेंद्र सिंह नेगी, पृथ्वीराज चौहान, नवीन चौहान, महेंद्र तोमर, जयवीर, आकाश तोमर, भीम सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।