विधायक और जेएम ने किया औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का निरीक्षण
रुड़की। विधायक ममता राकेश और जेएम आशीष मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र रायपुर और सिकंदरपुर में ड्रेनेज की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक और जेएम क्षेत्र से निकलने वाले दूषित पानी का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को गंदे पानी की निकासी कराने के आदेश दिए। कहा कि पानी की निकासी का प्रबंध छह माह के अंदर करें। उन्होंने दूषित पानी सड़क पर छोड़ने वाली फैक्ट्रियों की रिपोर्ट भी बनाकर देने को कहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दूषित पानी की निकासी के लिए क्षेत्र का निरीक्षण किया।