घर के बंटवारे को लेकर दो पक्षो में मारपीट
रुड़की। कलियर में घर की जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। कलियर में दो पक्षो में घर के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसी मसले पर दोनों पक्षों में बंटवारे को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाना प्रभारी जहांगीर अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।