वडयूड़ा गांव में दोबारा खनन से भूस्खलन से खतरा
बागेश्वर। कपकोट के वडयूड़ा गांव में खान मालिक द्वारा आवासीय मकानों के समीप दोबारा खनन करने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा कि खान मालिक द्वारा ग्रामीणों के हितों को दरकिनार करके खनन किया जा रहा है। ग्रामीण शिवराम, आनंद राम, हरी राम, हेमा देवी ने बताया कि खान मालिक द्वारा आवासीय मकानों के समीप खनन किया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों ने विगत सप्ताह जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया जिसके बाद कुछ दिन तक खान मालिक द्वारा खनन नहीं किया गया परंतु गत दिनों से पुनः खनन प्रारंभ कर दिया है जिससे कई मकानों को खतरा बना हुआ है खनन से पहाड़ में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से अवैध रूप से हो रहे खड़िया खनन को रोकने व आवासीय मकानों को बचाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है।