पानी को लेकर लोगों को जागरुका होना पड़ेगा: महेन्द्र सिंह

लखनऊ।

गुरुवार को शुभ संस्कार समिति, पातालपुरी मंदिर ट्रस्ट और भाजपा प्रकोष्ठï के प्रतिनिधि मंडल ने जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह से लखनऊ में जल जागरुकता अभियान चलाने को लेकर उनके आवास पर चर्चा की। चर्चा के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि लखनऊ का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। पुराने लखनऊ में ऐशबाग वाटर वक्र्स और गोमती नगर में कठौता झील से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। आलमबाग, आशियाना की स्थिति जलस्तर गिरने के कारण खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के निवासियों को जल के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। जल की एक एक बूंद बचाना होगा। चर्चा के दौरान शुभ संस्कार समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने मंत्री को बताया कि उनकी संस्था लगातार पिछले 20 वर्षों से जल संरक्षण और गोमती संरक्षण पर काम कर रही है । पुराने लखनऊ के एक दर्जन कुओं को वर्षा जल संचयन से जोड़ा जा चुका है। जहां लाखों लीटर वर्षा जल प्रतिवर्ष बचाया जा रहा है । लखनऊ व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे ने मंत्री आश्वासन दिया कि व्यापारी समाज आपके साथ जल संरक्षण अभियान में भागीदार बनेगा और वर्षा जल संचयन के साथ-साथ आरो से निकलने वाले खराब जल का भी उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पातालपुरी हनुमान जी मंदिर के निकट सघन वृक्षारोपण कर हनुमत वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल मे उपस्थित पातालपुरी हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक तागड़ी, अभिषेक खरे, रिद्धि गौड़, आशीष अग्रवाल और अमर सिंह ने डॉक्टर महेंद्र सिंह को लेटे हुए हनुमान जी की फोटो समर्पित की और मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *