कोरोना से बचाव को 462 ने कराया टीकाकरण
मुरादाबाद
कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। सोमवार को 462 लोगों ने अलग-अलग केंद्र पर टीकाकरण कराया।
इसमें सरकड़ा परम में 30, नन्हूवाला में 162, और बोवदवाला में 50 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस आयु वर्ग वाले 180 और 45 प्लस आयु वर्ग के 40 लोगों ने टीकाकरण कराया।