कोरोना: दूसरी लहर में ढाई हजार क्रेडिट कार्ड ब्लॉक
मुरादाबाद
बेहद खतरनाक और भयानक रूप में सामने आई कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ बीमारी की मार और दूसरी तरफ, लॉकडाउन लगने के कारण कामधंधे पर पड़े बुरे असर के नतीजे में तमाम लोगों ने क्रेडिट कार्ड का अंधाधुंध इस्तेमाल किया।
उधार की रकम का क्रेडिट कार्ड के जरिये बेतहाशा इस्तेमाल किए जाने के चलते बड़ी संख्या में कार्ड धारकों का क्रेडिट स्कोर तेजी के साथ गिर गया। क्रेडिट स्कोर तीन सौ के नीचे पहुंचते ही बैंकों ने कार्डधारकों के एकाउंट ब्लॉक कर दिए। मुरादाबाद में बैंकों की तरफ से ढाई हजार से ज्यादा क्रेडिट कार्डधारकों के एकाउंट ब्लॉक कर दिए जाने की स्थिति सामने आई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने और लॉकडाउन लगने के बाद क्रेडिट कार्ड धारकों का क्रेडिट स्कोर तेजी के साथ घटने लगा। क्रेडिट स्कोर सात सौ से नीचे पहुंचने पर बैंकों ने सभी कार्डधारकों पर निगरानी बढ़ा दी और स्कोर के तीन सौ या इससे पहुंचने पर उनके एकाउंट ब्लॉक कर दिए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
क्रेडिट स्कोर सात सौ के नीचे घटते ही कार्डधारक की विश्वसनीयता घट जाती है। विषम परिस्थितियोंवश कई लोगों को क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन, ऐसे कार्डधारकों को आगे चलकर लोन मिलने में बहुत समस्या आएगी।
अतुल बंसल, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक