भूमिगत नालों की सफाई शुरू न होने से पार्षद भड़के

मुरादाबाद

शहर के भूमिगत नालों की सफाई और सड़कों की जर्जर हालत पर पार्षदों में रोष है। सोमवार को सपा और कांग्रेस दो दर्जन पार्षद निगम अफसरों के दफ्तर पहुंच गए और तीखा विरोध जताया। नाराज पार्षदों ने नाले साफ न होने पर जलभराव की आशंका जताई है। सड़कों की जर्जर हालत को जोखिम भरा बताया। सहायक नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता से भी असंतोष जाहिर किया। पार्षदों ने बरसात से पहले दोनों काम पूरे न होने पर भी चेताया है।
अचानक हुई बरसात से शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। निगम की कार्यप्रणाली पर सोमवार को पार्षदों ने एतराज जताया। सपा और कांग्रेस के कई पार्षद एक साथ निगम के पीलीकोठी दफ्तर पहुंच गए और तीखा विरोध जताया। पार्षदों की नाराजगी सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह से ज्यादा थी। वरिष्ठ सपा नेता और पार्षद सलीम वारसी का कहना है कि शहर बारिश से डूब जाता है पर निगम भूमिगत नालों की सफाई तो दूर काम भी शुरू नहीं करा पाया। जबकि यह काम अप्रैल में हो जाना चाहिए था। इसी तरह सड़कों की हालत जर्जर है। बरसात से जल भराव से सड़कों पर गड्ढे जोखिम बनेंगे। निगम के जलकल के जीएम व कार्यवाहक मुख्य अभियंता एके राजपूत और निर्माण अधिकारियों की कार्यप्रणाली से भी पार्षदों ने नाराजगी जताई। फिलहाल निगम अफसरों ने नाला सफाई व अन्य काम जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया है। कार्यवाहक मुख्य अभियंता का कहना है कि नाला सफाई समेत अन्य बिन्दु पार्षदों ने रखे। तीन भूमिगत नालों का काम मंगलवार से शुरु हो रहा है। बाकी टेंडर खुलते ही नाला सफाई शुरू हो जाएगी। इस दौरान सपा के इकबाल, भूरे मियां, नसीम पाशा, डा. नासिर, अब्दुल करीम, मसरूर खां के अलावा इमरान राजू, जुनैद अहमद, शमशेर अली, नदीम, सद्दाम आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *