जगदीशपुर भलुआन गांव का विकास ही मुख्य लक्ष्य — करमेश यादव
गोरखपुर।
कहते हैं मनुष्य के अंदर का जज्बा ही उसे बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है । अभी कुछ दिन पहले तक अनजान रहे करमेश यादव अपनी कार्यशैली के चलते गांव के लोगों की जुबां पर हमेशा बने रहते हैं। कौड़ीराम से गोरखपुर के बीच नेशनल हाईवे पर स्थित जगदीशपुर भलुवान गांव काफी बड़ा है । फोरलेन से लगायत अन्दर लगभग दो किलोमीटर कि परिधि मे यह गांव स्थित है।कौड़ीराम विकासखंड के सबसे ज्यादा मतदाताओं में इस ग्राम की गिनती होती है। यहां के नवनिर्वाचित प्रधान ने कई बार प्रधान रह चुके लोगों के वर्चस्व को तोड़ा है और अच्छे खासे वोटों से विजयी हुए हैं और गांववासियों के उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जगदीशपुर भलुवान ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि करमेश यादव ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि गांव का विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।गांव में किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को तकलीफ ना हो इसके लिए आरसीसी रोड, शौचालय ,बिजली ,पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी। करमेश यादव ने कहा कि हमारे गांव की जनता ने जो हमारे ऊपर भरोसा जताया है हम उसपर खरा उतरने के लिए दिनरात अपने गांव के लोगों की सेवा मे लगे रहेंगे। ग्रामीणों द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की काफी तारीफ की जा रही है।