नागपंचमी पर जनपद में लगा मेला

 सुलतानपुर।
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण अंचलों में किया गया। जहां बच्चों में लोकगीत अनुरूप गुड़िया पीटने व खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं ग्राम पंचायत  इसरौली की खेलकूद प्रतियोगिता अपने मैं अद्वितीय रही।जहां बाल्यावस्था किशोरावस्था एवं युवा अवस्था की टीमों का गठन कर खेलकूद में निखार लाने का प्रयास सराहनीय कदम रहा।
कमरतोड़ बढ़ती महंगाई एवं कोविड-19 के चलते नाग पंचमी का त्यौहार बड़ी सादगी व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। ग्रामीण अंचलों के अधिकतर गांवों में भजन कीर्तन आल्हा गायन प्रतियोगिता व खेलकूद आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुड़वार विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर, प्रतापपुर, कुड़वार,  खादर बसंतपुर,  भंडरा, परसरामपुर,इसरौली, भगवानपुर,  देवलपुर आदि गांव के खेलकूद व गुड़िया पीटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसरौली ग्राम पंचायत की ऊंची कूद प्रतियोगिता अपने मे  अद्वितीय रही। ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य ने 6 से 12, 13 से 16 व 17 से ऊपर  वाले बच्चों की पांच टीमों का गठन कर ऊँचीकूद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों ने अपने-अपने वर्ग के प्रियांशी यादव,गुड़िया कनौजिया, सौरभ कोरी, हिमांशु यादव, सुधीर यादव, प्रथम रहेजिन्हें पंखा द्वितीय स्थान पर आरती कुसुम आकाश हर्षित मनीष कनौजिया को टंकी जबकि तृतीय स्थान पर रहे गुंजन अंजू आदित्य विकास व प्रदीप पाल को चाय कप सांत्वना पुरस्कार ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य ने वितरण कर खेल निखार प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साहवर्धन किया रिमझिम फुहारों के बीच गाए जाने वाले झूले पर कजरी गीत इस बार नदारद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *