सरोजिनी नगर में इको स्पोर्ट कार से 8 लाख रुपये की नकदी बरामद
लखनऊ
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा और चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। ऐसे में पुलिस को कामयाबी हाथ लग रही है। ताजा मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है यहां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इको स्पोर्ट कार से ?800000 की नकदी बरामद की है। गाड़ी के साथ पकड़ा गया आरोपी रुपयों का विवरण नहीं दे पाया। पुलिस ने नगदी को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम सौरभ सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी बताया है। पुलिस सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।