दिन दहाड़े घर में घुसकर नगदी और मोबाइल उड़ाया

लखनऊ 24 जनवरी (आरएनएस)। गोमतीनगर में चोर दिन दहाड़े घर में घुसकर नगदी और मोबाइल लेकर भाग निकला। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोमतीनगर के विशालखण्ड निवासी अस्तित्व चोपड़ा के मुताबिक रविवार को वह जरूरी काम से घर से बाहर गये थे। घर पर केयरटेकर थी। इसी बीच नशे की हालत में घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया। कमरे में खटपट सुन केयरटेकर ने चोर को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे तो देखा कि 2500 रुपये नगद व दो मोबाइल फोन चोरी हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *