पांच बार चालान कटा मिला तो परमिट निरस्त

लखनऊ

आॅल इंडिया और यूपी परिमट वाली ऐसी बसें जिनका चालान पांच या उससे अधिक किया गया है, तत्काल प्रभाव से ऐसी बसों का परिमट निरस्त किया जाए। एमवी एक्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बस संचालकों के वाहन तुरंत पकड़ कर थाने में बंद किए जाए। थाने में जगह न मिलने पर इन वाहनों को संबंधित शहर में रोडवेज के डिपो में खड़ा किया जाए। यह सख्त फैसले शनिवार को परिवहन विभाग की आॅनलाइन हुई समीक्षा बैठक में लिए गए। परिवहन विभाग के सचिव आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि बैठक के लिए परिवहन निगम के मीटिंग हाल पहुंचे। बैठक में उप परिवहन आयुक्त, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इस बैठक में अपने कार्यालय से आॅनलाइन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *