जीत के जश्न में ढोल नगाड़ों से जुलूस निकालना पड़ा भारी
बिजनौर
जीत के जश्न में ढोल नगाड़ों के साथ प्रधान के समर्थकों को जुलूस निकालना भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रधान पति समेत 50 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें प्रधान पति सहित 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव जोगीरमपुरी में राहिला खातून पत्नी हारून गांव की प्रधान चुनी गई हैं। चुनाव जीतने के बाद राहिला खातून के परिवार वाले और समर्थक गांव में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालने लगे। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालने की वीडियो वायरल हो गई। पुलिस में मामला पहुंचा तो तुरंत एक्शन हुआ
नगीना देहात पुलिस ने प्रधान पति हारून समेत 50 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं वीडियो में पहचान कर पुलिस ने 12 आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए। इनके खिलाफ महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि पुलिस पिछले कई दिनों से जिले भर में अपील कर रही है कि कहीं भी जीत के बाद जुलूस था निकाला जाए। क्योंकि फिलहाल महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने की हिदायत दी जा रही है।