बुखार से शेरकोट में कईं की मौत, खौफ
बिजनौर
मौत का पर्याय बना कोराना और संदिग्ध बुखार सहित सांस लेने में हो रही परेशानी का कहर जारी है। शायद ही कोई दिन ऐसा होता हो जिस दिन इन बीमारियों से लोगो की मौत न हो रही हो। सोमवार को भी कोराना संक्रमित एक महिला सहित ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। होने वाली मौतों से नगरवासी सहमे हुए है।
मोहल्ला अचारजान निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र कुमार की पत्नी कमला देवी 65 वर्ष को पिछले तीन चार दिन से सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उपचार के लिए उन्हें बिजनोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कोराना जांच रिपोर्ट भी उनकी पॉजिटिव आई थी। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं मोहल्ला फतेहनगर निवासी एक युवक कई दिन से अपनी ससुराल गया हुआ था।
जहां उसकी बुखार व सांस लेने में हुई परेशानी से मौत हो गई। मोहल्ला फतेहनगर निवासी ही एक अन्य महिला को सांस लेने में हुई कठिनाई के कारण उपचार हेतु उसका पुत्र चण्डीगण ले गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मोहल्ला शेखान निवासी लतीफ अहमद का भी बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके अलावा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कई लोगों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई।