स्वर्णकार जागरुकता मंच की बैठक में भाजपा से राजनीतिक भागीदारी के लिए एकसुर में उठी मांग
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज राजनीतिक जागरुकता मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक महानगर स्थित एक गेस्ट में बुलाई गयी। बैठक में पूरे प्रदेश से स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान समाज की ओर से एक स्वर में यह मांग की गयी कि अब समय आ गया है कि हम भारतीय जनता पार्टी से अपने हक की मांग करें। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस हिसाब से हमारी आबादी है। उस हिसाब से आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 20 सीट हमारे समाज के प्रतिनिधियों को मिलनी चाहिए। बैठक में शामिल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक सुधीर सिंह सिद्घू ने बताया कि समाज के काफी लोगों को पार्टी ने कई छोटे-मोटे पदों पर आसीन किया है, पर विधानसभा, विधान परिषद के चुनाव में भी हमारे उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए पार्टी को सोचना चाहिए। जनसंख्या के आधार पर हमारी संख्या 6 परसेंट से ज्यादा है। कार्यक्रम के आयोजक कन्हैयालाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज आज से नहीं जनसंघ के समय से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहा है। हर मौके पर तन मन धन से सहयोग करने वाला समाज रहा है। स्वर्णकार समाज पार्टी से अपना हक मांग रहा है जिसको नजरअंदाज भारतीय जनता पार्टी को नहीं करना चाहिए। धनीराम रस्तोगी ने कहा कि जनगणना में हमारी गिनती कम आंकी जाती है। उसका एक कारण है। हमारे समाज के काफी लोग वर्मा लिखते हैं। कोई स्वर्णकार, रस्तोगी, सिंह, सेठ, सोनी लिखता है। यदि सारे स्वर्णकार अपने नाम के आगे या पीछे सोनार शब्द का इस्तेमाल करें तो हमारी जनसंख्या ज्यादा आएगी। जिससे पार्टी को हमारी ताकत का अहसास कराया जा सके। ज्योति सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा ने कहा कि जिस प्रकार आभूषण महिला की मजबूरी है उसी तरह भाजपा के लिए स्वर्णकार जाति भी मजबूरी है। वाराणसी से रवि सर्राफ ने कहा कि अब भाजपा को स्वर्णकार समाज के बारे में सोचना पड़ेगा। क्योंकि समाज अब जागृत हो गया है और अपने हक की लड़ाई के लिए सब एक हो गए हैं और शक्ति बन कर उभरे हैं। बैठक के आयोजक कन्हैया लाल वर्मा, विपिन सोनी, देवेन्द्र सेठ, डाक्टर अरूण वर्मा, राघवेंद्र सिंह चौहान सोनी रहे।