मतगणना में एआरओ की तबीयत अचानक बिगड़ी
बिजनौर
कोतवाली ब्लॉक की मतगणना में एक एआरओ की अचानक तबीयत खराब हो गई। बेहोश होकर गिरते ही हड़कंप मच गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एक होमगार्ड समेत 5 लोग मतगणना स्थल पर पॉजिटिव पाए गए हैं।
जनता इंटर कॉलेज में कोतवाली ब्लॉक की मतगणना चल रही है। सोमवार को मतगणना का दूसरा दिन था। दोपहर के वक्त कमरा नंबर 22 में मतगणना करा रहे एआरओ खिलेंद्र की अचानक तबीयत खराब हो गई। देखते ही देखते खिलेंद्र बेहोश होकर गिर पड़े। आनन फानन एंबुलेंस को मतगणना स्थल पर बुलाया गया। एंबुलेंस से ए आर ओ को अस्पताल भेज दिया गया। उधर 2 दिनों तक चली इस मतगणना में 5 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। रविवार को कोतवाली देहात थाने एक होमगार्ड समेत 5 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जिन्हें आइसोलेट करने के लिए भेज दिया गया।