युवक को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज
लखनऊ
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर जा रहे एक युवक को घेरकर पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक थाने पर रामभवन पुत्र विशंभर निवासी ग्राम घुसकर ने सूचना दी किस शनिवार को करीब 6:00 बजे सुबह पीड़ित मेरठ से अपने घर आ रहा था। रास्ते में कटरा शराब ठेका के पास विपक्षी मुकेश पुत्र रामसनेही, सौरभ पुत्र डब्बू त्रिपाठी, अमरेश पुत्र कमला शंकर और महेश पुत्र खुशीराम निवासीगण ग्राम घुसकर ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों और लाठी-डंडों से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।