आज से 14.71 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन
लखनऊ
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के हॉस्पिटल, दवाओं और ऑक्सीजन का प्रबंध करने के साथ ही यूपी सरकार गरीब परिवारों की भूख मिटाने में भी जुटी हुई है. महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार गुरुवार यानी आज से 14.71 करोड़ कार्ड धारकों को फ्री में राशन देने वाली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के इस फेज-3 में पोर्टेबिलिटी के तहत 20 से 31 मई तक मुफ्त में राशन बंटेगा।
बताया जा रहा है कि इस योजना के जरिए प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाएगा, जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल होगा. गौरतलब है कि व्दम छंजपवद, व्दम ब्ंतक योजना के जरिए 3.5 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों पर 14.71 करोड़ लोगों को प्रदेश सरकार राशन देगी. अब लाभार्थी और प्रवासी मजदूर बिना किसी दिक्कत के दुकानों से राशन ले सकेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि राशन के वितरण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. अपनी इस मंशा से उन्होंने अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. ऐसे में अब खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी सूबे में सभी 14.71 करोड़ लोगों को फ्री राशन मुहैया कराने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
कोरोना संक्रमण की तीखी लहर की बीच करोड़ों राशन कार्ड धारकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए राशन बांटना कोई आसान कार्य नहीं हैं. प्रदेश में 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड धारक हैं और साढ़े चैदह करोड़ लोगों को महीने में एक बार राशन बंटता है. लाभार्थियों को गेहूं दो रुपए किलो और चावल तीन रुपए किलो के सब्सिडाइज्ड रेट पर राशन देता है. प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों के जरिए यह राशन हर महीने की 01 से 12 तारीख के बीच बांटा जाता है. इनके लिए साढ़े सात लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठान हर महीने करना होता है।