हमारा प्यारा चिड़ियाघर, ज्ञान और मनोरंजन का हब
लखनऊ।
राजधानी में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान बच्चों व बड़ो का मनोरंजन ही नहीं कराते ज्ञान भी बढ़ाते हैं।
चिड़ियाघर में कोरोना काल के चलते कुछ मनोरंजन हब बन्द कर दिये गये थे उसमें से एक प्रकृति शिक्षण केन्द्र है, जिससे अगले गुरुवार को दर्शकों के लिये खोल दिया गया है। बता दें कि यहां पर जानवरों के शावकों को जो मृत्य हैं उनको सुरक्षित रखा गया है। वहीं उनके खाल, सीहं, हाथी दांत , पग मार्क आदि सुरक्षित रखे गये हैं जिनकों आम जनता देख सके। आप को बता दें कि चिड़ियाघर में कई ऐसे मनोरंजन और ज्ञान के हब बने हैं जहां जाकर हम खुद व अपने बच्चों को इनके बारे में बता व दिखा कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। चिड़ियाघर के निदेशक का कहना है कि हमारी कोशिश है कि हम लोगो का अधिक से अधिक मनोरंजन कराते रहें और साथ ही ज्ञानवर्धक कार्य भी करते रहें। यहां मनोरंजन भी है और ज्ञान भी।
चिड़ियाघर में कोरोना काल के चलते कुछ मनोरंजन हब बन्द कर दिये गये थे उसमें से एक प्रकृति शिक्षण केन्द्र है, जिससे अगले गुरुवार को दर्शकों के लिये खोल दिया गया है। बता दें कि यहां पर जानवरों के शावकों को जो मृत्य हैं उनको सुरक्षित रखा गया है। वहीं उनके खाल, सीहं, हाथी दांत , पग मार्क आदि सुरक्षित रखे गये हैं जिनकों आम जनता देख सके। आप को बता दें कि चिड़ियाघर में कई ऐसे मनोरंजन और ज्ञान के हब बने हैं जहां जाकर हम खुद व अपने बच्चों को इनके बारे में बता व दिखा कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। चिड़ियाघर के निदेशक का कहना है कि हमारी कोशिश है कि हम लोगो का अधिक से अधिक मनोरंजन कराते रहें और साथ ही ज्ञानवर्धक कार्य भी करते रहें। यहां मनोरंजन भी है और ज्ञान भी।