शहीदी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक आहुत
श्रीनगर गढ़वाल। नगर पंचायत सभागार में कीर्तिनगर में होने वाले शहीदी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा है कि तालमेल से पूर्व वर्षों के भाँति इस वर्ष भी अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले को भव्यता से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मेले की तैयारियों के लिए अधिकारियों को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी सोनिया पंत ने कहा है कि सभी विभागों के मेले में स्टॉल लगाए जाने अनिवार्य हैं, ताकि मेले के दौरान आमजन को विभागों की जानकारी मिले। नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने बताया कि 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला आयोजित होगा। कहा कि नगर की साज सज्जा एवं स्वच्छ रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में तहसीलदार सुनील राज, लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीके आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी वाईएस नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भण्डारी, नरेंद्र कुंवर, सभासद दीपा देवी, जगतम्बा कुमाई, मुकेश लखेड़ा, अधिशासी अधिकारी रोशन सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।