12 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
चम्पावत। चम्पावत जिले के पहाड़ी हिस्से में 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। जैंती से आने वाली बिजली लाइन में पाटी के पास पेड़ गिर गए। इससे समूचे पहाड़ी हिस्से में बिजली आपूर्ति भंग हो गई। बिजली गुल होने से सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कामकाज प्रभावित रहा। गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाटी के समीप जैंती की बिजली लाइन में पेड़ गिर गया। जिले में इन दिनों जैंती से आने वाली लाइन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली व्यवस्था बाधित होने से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया। साइबर कैफे में भी कामकाज प्रभाावित रहा। इससे दूर दराज से तमाम कार्यों के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि पाटी के समीप दो स्थानों पर लाइन में पेड़ गिर गए थे। इससे 33 केवी की लाइन के तीनों तार बुरी तरह से टूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद सायं पांच बजे बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सकी। इससे बड़ी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।