प्रोफेसरों से नियमित रूप संचालित कराई जाएं कक्षाएं
श्रीनगर गढ़वाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिड़ला व चौरास परिसर में अधिकांश कक्षाएं शोध छात्रों के द्वारा लिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रोफेसरों से नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में डीएसडब्ल्यू से वार्ता के दौरान परिषद की नगर इकाई के जसवंत राणा, दीपक चौधरी, दीपांशु, हिमांशु भंडारी, आशुतोष ने कहा कि माह में एक दिन शैक्षिक गतिविधियों से सबंद्धता रखने वाले सभी अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं की समस्या और मांगों को एसीएल सभागार में सुना जाए। साथ ही उन्होंने सभी महिला छात्रावासों में सेनेटरी पैड की मशीन लगाए जाने व प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन कराए जाने की मांग की। मांग करने वालों में महिपाल बिष्ट, साहिल, अनुष्का, दिव्या, अंकुश, साहिल नेगी, शांतुनु सरकार आदि शामिल रहे।