45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू
सिरसा
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू कर दी है। जिलेभर में 33 सरकारी व 13 निजी अस्पतालों में वैक्सीन डोज लगाई गई। पहले दिन जिलेभर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1662 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2041 लोगों को डोज लगाई गई। जिले में अब तक 75,847 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 11316 लाभार्थी 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु के हैं जबकि 64531 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बांसल ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए विभाग को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि जिले के अधिकतर परिवारों में बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में उन परिवारों में 45 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना आसान रहेगा। जिले में 45 से 59 वर्ष की उम्र के करीब दो लाख 33 हजार लोग है। लक्ष्य रहेगा कि 28 दिनों में लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिले में सभी सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी में वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगा, इसलिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन डोज लगवाएं।