लापता भाइयों का नहीं मिला सुराग
कानपुर।
कल्याणपुर गूबा गार्डन से विगत शनिवार को घर से निकले लापता भाइयों हर्षित और वैभव का मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की टीमें लापता भाइयों के घर से लेकर बैराज तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही दोनों भाइयों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल की भी पुलिस ने पड़ताल की। दोनों भाइयों की बाइक सोमवार को गंगा बैराज स्टैंड में खड़ी मिली थी। पूछताछ में लोगों ने बताया कि इस बाइक को रविवार को ही एक युवक स्टैंड पर खड़ा कर गया था। दोनों भाइयों के चाचा मनोज तिवारी ने नवाबगंज के सटोरिए पर भी भतीजों को गायब करने की साजिश की आशंका व्यक्त की है।