इत्र व्यवसायी, सपा एमएलसी ने तैयार कराया समाजवादी इत्र, अखिलेश ने किया लांच
लखनऊ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के कन्नौज के इत्र व्यवसायी, सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी द्वारा बनाए गए समाजवादी इत्र को लॉन्च किया। इत्र की बोतल और बॉक्स लाल और हरे रंग में है, डिब्बे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर भी है। इस अवसर पर पम्मी जैन ने कहा कि समाजवादी परफ्यूम 2022 में नफ रत को खत्म कर देगा । उन्होंने बताया कि इस इत्र को दो वैज्ञानिकों ने चार महीने में तैयार किया। इसकी खास बात ये है कि इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 प्राकृतिक इत्र का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि यह इत्र सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इत्र लांच करते हुए कहा कि इस परफ्यूम की खुशबू का असर 2022 में दिखाई देगा।