भाजपा नेता ने दिव्यांगों को बांटी व्हीलचेयर व ट्राइसाइकिल

रायबरेली।
ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लाक के बलिकरन इंटर कॉलेज में भाजपा नेता अतुल सिंह के द्वारा नि:शुल्क शारिरिक विकलांगता चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें दिव्यंगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर,बैशाखी,छड़ी आदि वितरित की गई।शिविर में मुख्य अतिथि रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के चैयरमैन सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अतुल सिंह हमेशा काम करते रहते हैं।मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि अतुल सिंह हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहते हैं।इसके पहले भी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।आज भी यह उपकरण नि:शुल्क वितरित कराने जा रहे हैं।इनके इस कार्य के लिए मैं  सराहना करता हूं।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज गौरा ब्लाक में परीक्षण है।23 अगस्त को ऊंचाहार में परीक्षण,26 अगस्त को रोहनिया और 31 अगस्त को जगतपुर में परीक्षण शिविर का आयोजन है।इसके बाद अक्टूबर में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर,ट्राई साइकिल,वैशाखी,छड़ी आदि उपकरण निशुल्क वितरित किया जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और उन्हें हर संभव सहायता की जाए।ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह हैं।मैं हमेशा उनकी सेवा में लगा रहता हूं। मोदी जी एवं योगी जी समाज के लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं।शिविर में 182 दिव्यांगो का पंजीकरण हुआ।इस अवसर पर डीएन पाठक, देवेन्द्र सिंह, अनुराग मिश्रा, विनायक सिंह, शैलेंद्र सिंह,कलराज मिश्रा,योगेंद्र सिंह,वीरेंद्र साहू,पप्पू बाजपेई,मेवालाल साहू,पप्पू मिश्रा,अभिषेक सिंह,सौरभ सिंह, भोला साहू,राधेश्याम यादव,हरकेश सिंह,राजेश मिश्रा,अनुराग जायसवाल,राम सिंह,धुन्नी त्रिवेदी,प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण,चिकित्सा अधीक्षक,दिव्यांगजन अधिकारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *