टेबल के नीचे से रिश्वत ले रहा एसीपी दफ्तर का कर्मी का हुआ वीडियो वॉयरल,निलंबित
कानपुर।
गुरूवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पुलिस कर्मी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था,जिसमें उसे टेबल के नीचे से साफ.साफ देखा जा सकता है। हांलाकि दैनिक तरुणमित्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी की पहचान एसीपी गोविंद नगर के दफ्तर में तैनात जांच मुंशी शिव कांत त्रिपाठी के रूप में हुई। वीडियो में शिवकांत एक जमीन के मामले को 25 हजार रुपये टेबल के नीचे से लेते हुए कैद हुए हैं। पीड़ित ने ही टेबल के नीचे से 200 सौ रुपये की गड्डी देते हुए वीडियो बनाया। एसीपी गोविंद नगर कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी शिवकांत लंबे अरसे से यहां तैनात हैं। शिवकांत के भाई बाबूपुरवा एसीपी दफ्तर में तैनात बताए जा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अफसरों ने मामले की छानबीन शुरू की है। इस बारे में एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय का कहना है। मामले की जानकारी हुई है। वीडियो मिला है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। मामले की जांच करके रिपोर्ट डीसीपी साउथ को भेजी जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिखने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।