शिविर में दिव्यांगों को बांटे उपकरण
काशीपुर]
। बीआरसी नमूना में बाल चौपाल एवं दिव्यांगों को उपकरण बांटे। मुख्य अतिथि प्रबंधक इंटर कॉलेज प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अशोक कुमार सिंह, उप शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट और शिविर में एलमीको संस्था कानपुर ने समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से 17 दिव्यांगों को व्हीलचेयर श्रवण यंत्र कृतिम अंग, रोलेटर बांटे। इस दौरान बाल अधिकार, बाल पोषण एवं नशाखोरी विषयों पर निबंध भाषण वह नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण में अलफीजा प्रथम, सोनिया द्वितीय ,अलीशा तृतीय रही। निबंध में तैय्यबा प्रथम, साक्षी द्वितीय, अलफिजा तृतीय रही। विजयी व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक धर्मेंद्र बसेड़ा व तारा दत्त जोशी रहे। संचालन प्रभुदयाल ममगाई ने किया। कार्यक्रम में एलमीको संस्था से श्रीकांत पांडे, सोनू कुमार, सीआरसी समन्वयक पंकज रस्तोगी, छाया भट्ट, आशु शर्मा, पीयूष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।