डोईवाला तहसील में किसानों का प्रदर्शन
ऋषिकेश(आरएनएस)। संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने माजरीग्रांट और फतेहपुर में स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति दिए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि क्षेत्र में स्टोन क्रशर नहीं लगाए जाएं। शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा कि माजरीग्रांट और फतेहपुर में स्टोन क्रशर लगाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा और स्थानीय लोगों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां फतेहपुर में हिमालय हॉस्पिटल और कॉलेज पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। माजरीग्रांट ग्राम पंचायत में इसके विरोध में प्रस्ताव पास किया जा चुका है। ऐसे में यहां स्टोर क्रशर को नहीं लगाया जाना चाहिए। अगर यहां स्टोन क्रशर लगाया गया, तो ग्रामीण उग्र विरोध करेंगे। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, उमेद बोरा, बलबीर सिंह, अनूप पाल, करनैल सिंह, राजेश कुमार, साकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।