स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया
काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सुशीला तिवारी मैमोरियल कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान और विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत मठपाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर किया। कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है,उस घर में हमेशा सुख शांति रहती है। मौके पर प्रियांशु गुप्ता, देवेंद्र सैनी, राजपाल शाक्य, प्रियांशु सक्सेना, नरेश जोशी, मिथुन विश्वास, अमन चौहान, तुषार आदि मौजूद रहे।