निजी अस्पताल के कंपाउडर की सड़क हादसे में मौत
काशीपुर। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आये निजी अस्पताल के कंपाउडर की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राली चालक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया।
गांव अंगदपुर निवासी अमन कुमार (26) पुत्र विजय पाल सिंह डॉ.एमपी सिंह नर्सिंग होम में काम करता था। शुक्रवार रात अपनी बाइक से घर जा रहा था। इस बीच अफजलगढ़ रोड पर तेज गति से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।