कनेक्शन कटने से किसान नाराज
रुड़की। बकाया बिल को लेकर कस्बे में किसानों के बिजली कनेक्शन काटे गए। किसानों ने निगम पर उत्पीड़न के आरोप लगाए है। गांव खजूरी में कुछ किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने से किसानों में नाराजगी है। विकास त्यागी, राजपाल सिंह, यशवीर सिंह, चौधरी कटार सिंह, सुलेमान मलिक, विक्रम सिंह, जयवीर चौधरी आदि का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से नलकूप के बिल दिसंबर में भेजे गए थे। किसानों की ओर से दिसंबर में ही बिल जमा करवा दिए गए थे। मार्च में बिल जमा किए जाते हैं लेकिन अभी तक भी किसानों को नलकूपों के बिजली बिल नहीं मिले है।