ठेकेदारी प्रथा पर नुक्कड़ नाटक कराने का कलाकरों ने किया विरोध
बागेश्वर
ठेकेदारी प्रथा पर नुक्कड़ नाटक कराने का कुमाउं कलाकार महासंगठन ने विरोध किया है। कलाकारों ने पंजीकृत दलों को कार्यक्रम देने की मांग की है। इस आशय का उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। जल्द मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद प्रसाद गडिय़ा, भाष्करानंद तिवारी, जगदीश चंदोला, नरेंद्र कुमार, अर्जुन देव, गणेश अरोरा, कमल किशोर, बलदेव प्रसाद, भवान राम, धनी राम आदि शामिल रहे।