सनगाड़ में नवमी मेले का रंगारंग आगाज

बागेश्वर

सनगाड़ गांव स्थित श्री 1008 नौलिंग मंदिर में क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नवमी का मेला शुरू हो गया है। शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, जिपं सदस्य पूरन गड़िया ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मेलों से अपनी संस्कृति का बोध होता है। सनगाड़ मेले का गौरवशाली अतीत रहा है। अच्छे समाज के निर्माण में बुराइयां बाधक होती हैं। इनसे प्राचीन परंपराओं को भी खतरा रहता है। उन्होंने नौलिंग देव मंदिर में पूजा ककर प्रदेश में सुख शांति, खुशहाली की कामना की। उन्होंने लोगों से मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करने में मंदिर ट्रस्ट, पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की। मेलाध्यक्ष व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र महर ने अतिथि समेत मेलार्थियों का स्वागत किया। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मेला स्थल पर लगी दुकानों से मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान मंचीय कलाकारों के अलावा लोक कलाकारों ने झोड़ा,चाचरी व छपेली का गायन किया। जिन लोगों की मनौती पूरी हुई उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। ढोल नगाड़ों के साथ लोग अपनी-अपनी पूजा लेकर यहां आए। महिलाओं तथा बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि योगेश हरड़िया, बहादुर खाती, धन सिंह बाफिला, कुंदन रौतेला, धन सिंह भौर्याल मौजूद रहे। मेले में राइंका सनगाड़ के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। हमार पहाड़ सेवा समिति ने भंडारे का आयोजन किया। संचालन बास्ती के ग्राम प्रधान केदार महर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *