स्टिंग मामले में हरीश और मदन का जवाब दाखिल
देहरादून। स्टिंग प्रकरण में पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक मदन बिष्ट ने शनिवार को अपने अधिवक्ताओं के जरिये सीबीआई कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। वहीं, दोपहर तक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया था। चारों नेता कोर्ट नहीं पहुंचे। हरीश और मदन बिष्ट के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि पहले इस मामले में केस बंद करने का शासनादेश हुआ था। वही सैंपल का मामला भी अभी हाईकोर्ट में चल रहा है। लिहाजा हाईकोर्ट के फैसले के बाद अग्रिम कार्यवाही ही जाए।