जी-20 में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी
ऋषिकेश।मई में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के लिए आने वाले देशी और विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट और सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का गुरुवार को एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। जी-20 सम्मेलन के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश तक पूरी सड़क को चमकाया जा रहा है। बाउंड्रीवॉल पर उत्तराखंड की स्मृतियां और प्रकृति की पेंटिंग बनायी जा रहीं हैं। सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। पौधे रोपे जा रहे हैं, जिससे विदेशी मेहमान मनमोहक दृश्य देखकर यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। गुरुवार को सौंदर्यीकरण कार्य का उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वाई-20 और जी-20 के दृष्टिगत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से जो सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, उसका निरीक्षण किया गया है। बताया कि कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एमडीडीए के उद्यान निरीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।