दस दिन में छह हजार ही कर पाए हेलीसेवा का प्रयोग

देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुरुआती दस दिन में महज छह हजार यात्री ही हेलीसेवा का लाभ ले पाए हैं। इस दौरान मौसम खराब होने के कारण करीब चालीस प्रतिशत उड़ाने ही संभव नहीं हो पाई हैं। यूकाडा के आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल को कपाट खुलने के साथ ही धाम में हेलीसेवा का भी संचालन हो गया था। तब से चार मई तक कुल 1125 उड़ानें संभव हो पाईं, जिसमें 6227 यात्री धाम पहुंचे, जबकि 5192 ने हेली से वापसी की। जो कि कुल बुकिंग के करीब चालीस प्रतिशत ही है। मौसम की खराबी के कारण उड़ानें संभव नहीं हो पाई, दूसरी तरफ लोग भी तय समय पर हेलीपैड के लिए नहीं पहुंच पाए। यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि चार मई को ही 161 उड़ान के जरिए 885 यात्रियों ने धाम के लिए उड़ान भरी जबकि 262 टिकट बुकिंग के बावजूद निरस्त करनी पड़ी हैं। इधर, आईआरसीटीसी ने बुकिंग विंडो रोज खोलना प्रारंभ कर दी है, जिसमें एक सप्ताह बाद की बुकिंग स्वीकार की जा रही है। इसी क्रम में 12 मई की बुकिंग, शनिवार 06 मई को 12 बजे से प्रारंभ होगी। कंपनी ने लोगों से टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी को लेकर भी सतर्क किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *