तेज रफ़्तार कार की टक्कर से मजदूर की मौत, केस दर्ज

 

हल्द्वानी। जोगीपुरा में तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रहे एक मजदूर को टककर मार दी। हादसा इतना भयानक था मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसके साथ ने घायल को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मजदूर के मौत मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को खोड़ा रामपुर निवासी रनवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मजूदरी का कार्य करता है। बताया कि बीती देर रात वह खोड़ा निवासी विकास पुत्र विक्रम सिंह समेत कुछ अन्य साथियों के साथ जोगीपुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार संख्या यूके10ए4816 के चालक अरुण ने विकास को जोरदार टककर मार दी। जिसके चलते विकास की मौत हो गयी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *