आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की
चम्पावत। थ्वालखेड़ा गांव में आवारा जानवरों ने उत्पात मचा रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा जानवर गांव में घुसकर फसल और फलदार पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिन आवारा पशुओं ने उत्पात मचाया है। थ्वालखेड़ा की प्रधान दीपा देवी ने बताया कि आवारा जानवर रात में खेतों में घुसकर धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही छोटे-छोटे फलदार पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रधान ने बताया कि आवारा जानवर गौशालाओं में घुस कर पालतू जानवरों के लिए रखा चारा भी नहीं छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को जानकारी दी। लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा, भावना महर, विमला देवी, पूजा देवी, कविता महर, माया महर आदि ने आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।