कोषागार गबन मामले में एक और गिरफ्तारी
नई टिहरी। नरेंद्र नगर कोषागार में हुए करोड़ों रुपए के गबन के चर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। बीती 6 जनवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह ने नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड़ रुपए के गबन किए जाने के संबंध में कोषागार में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पूर्व में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले में सभी आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिसके तहत सोमवार को थाना नरेंद्रनगर पुलिस एक और आरोपी के रूप में ढालवाला शांति नगर निवासी दिनेश थपलियाल पुत्र विशम्भर थपलियाल की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी में एसएचओ प्रदीप पंत व हेड कांस्टेबल शांतिप्रसाद डिमरी की भूमिका अहम रही।