कैथलैब में एंजीयोप्लास्टी को इंतजार, आईसीयू आधा शुरू

देहरादून। दून अस्पताल में खुली प्रदेश की पहली कैथलैब में दूसरे दिन कोई एंजीयोप्लास्टी (स्टेंटिंग) की प्रक्रिया नहीं हो सकी। क्योंकि कैथलैब में स्टेंट, कंट्रास, दवाईयां आदि उपलब्ध नहीं है। टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने से दिक्कत है। बताया गया है कि अभी इसमें एक सप्ताह लग सकता है। तब तक कैथलैब के डॉक्टर एंजीयोग्राफी ही कर सकेंगे। डिप्टी एमएस डा. धनंजय डोभाल का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। डेमो हो चुका है, एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उधर, प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया तेजी से करने को निर्देशित किया गया है। वहीं आयुष्मान मरीजों के लिए सामान लोकल वेंडर से यदि नियमत: लिया जा सकता है, तो ले सकते हैं। मरीजों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
नॉन आयुष्मान को कमेटी
नॉन आयुष्मान मरीजों के लिए पैकेज पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। प्राचार्य के मुताबिक डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, आयुष्मान नोडल डा. अनुराग अग्रवाल, कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अमर उपाध्याय की एक कमेटी बनाई है। विभिन्न अस्पतालों में रेट का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद लागू कर दिया जाएगा।
स्टाफ की कमी, दस बेड का ही आईसीयू शुरू
देहरादून। दून अस्पताल में गुरुवार को 30 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया गया। स्टाफ, वार्ड ब्वॉय की कमी से पूरे आईसीयू का संचालन नहीं हो सका है। 30 बेड में से दस बेड का आईसीयू शुरू किया गया है। दोपहर को ड्यूटी पर नर्सिंग स्टाफ प्रियंका एवं आस्था मौजूद थे। एकमात्र वार्ड ब्वॉय दिया गया है। दो मरीज भर्ती किए गए थे। 20 बेड के आईसीयू पर अभी ताला लटका है। डीएमएस डा. धनंजय डोभाल ने कहा कि स्टाफ की व्यवस्था कर दी है। वार्ड ब्वॉय की दिक्कत है, उसके लिए प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *